Dhanbad News: एसबीआइ शाखा में सायरन बजने से परेशान रही पुलिस
Dhanbad News: झरिया बाजार में सोमवार की रात हुई घटना
Dhanbad News: झरिया धर्मशाला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक, झरिया बाजार शाखा में सोमवार की रात करीब दो बजे अचानक सायरन बजने से झरिया पुलिस परेशान रही. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. शाखा प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने जांच में पाया कि एसबीआइ न्यू मार्केट बिल्डिंग का मुख्य गेट का ग्रिल खुला था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी तरह को कई ठोस व्यवस्था नहीं नजर आयी. इसको लेकर मंगलवार को झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार एसबीआइ शाखा पहुंचे और शाखा प्रबंधक से बात की. इसके बाद न्यू मार्केट बिल्डिंग के मालिक से संपर्क कर बातचीत की. झरिया थानेदार ने मकान मालिक को दूरभाष पर फटकार लगाते हुए मार्केट में संचालित बैंक और एलआइसी शाखा की सुरक्षा का निर्देश दिया. जांच में पता चला कि चूहा द्वारा छेड़छाड करने से सायरन बजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
