Dhanbad News: इसीएल हड़ियाजाम कोलियरी की 5/6 खदान बंद

Dhanbad News: मुगमा जीएम ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ की वार्ता

By OM PRAKASH RAWANI | December 17, 2025 1:09 AM

Dhanbad News: इसीएल मुगमा की हड़ियाजाम कोलियरी की 5/6 खदान को प्रबंधन ने मंगलवार की सुबह बंद कर दिया. सूचना मिलने पर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने इसके विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. दिन 12 बजे मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी चौबे, एससीएम शैलेंद्र कुमार गायकवाड़ ने पहुंच कर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों से वार्ता की. इस दौरान बीसीकेयू के एरिया अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिना नोटिस, बिना कोई सूचना के कैसे खदान को बंद कर सकता है. प्रबंधन की मानमानी नहीं चलेगी. जीएम श्री चौबे ने भरोसा दिलाया गया कि 5/6 खदान के सभी कार्यरत मजदूरों को हड़ियाजाम कोलियरी की अन्य खदानों में भेजा जायेगा. इस पर संयुक्त मोर्चा ने सहमति जतायी. मौके पर महाप्रबंधक ओमप्रकाश चौबे, एसीएम शैलेंद्र कुमार गायकवाड, मैनेजर विजय सिंह एवं संयुक्त मोर्चा से आगम राम, रंजन सिंह, रामजी यादव, उत्तम कर, पापन चटर्जी, राहुल पात्रो, धर्मेंद्र यादव, बामापद मोदक, मागन बाउरी, तारकनाथ रविदास, अशोक मंडल, ललन सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है