Dhanbad News: विदेशी विशेषज्ञों ने किया मैथन डैम का निरीक्षण

Dhanbad News: डैम की स्थिति का लिया जायजा

By OM PRAKASH RAWANI | December 17, 2025 1:07 AM

Dhanbad News: पांच सदस्यीय विदेशी टीम ने मंगलवार को डीवीसी के मैथन डैम, पंचेत व तिलैया डैम का निरीक्षण किया. डैमों की क्या स्थिति है और उसमें क्या सुधार किया जाये इसका जायजा लिया गया. कंपनी एरियल इंटेलिजेंस (जर्मनी और भारत) और निरीकसन सॉफ्ट वेयर आईएनसी (कनाडा और भारत) द्वारा यह काम किया जा रहा है. इस टीम का कार्य ड्रोन और एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का उपयोग कर बांधों और पुल जैसे महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण करना है. अपने ड्रोन में विभिन्न प्रकार के उन्नत सेंसर्स को इंटीग्रेट करना है. ड्रोन के माध्यम से इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तृत डेटा और इमेजरी इकट्ठा करना है. बाद एआइ तकनीक का उपयोग कर डेटा का विश्लेषण किया जायेगा. ताकि बांधों और पुलों की बारीकी से जांच की जा सके. टीम के सदस्यों में आर्टम शेवचेको, टर्नर गुलिकसन, कुंजन पटेल, राहुल मकवाना, हेमंत देसाई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है