Dhanbad News: अपराधियों ने पिस्टल दिखा दो लोगों से की छिनतई

Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के काली मेला 10 नंबर में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | December 17, 2025 1:01 AM

Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के काली मेला 10 नंबर में हुई घटना Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के काली मेला 10 नंबर बैंकर चौक के पास सोमवार की देर शाम चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दो लोगों से मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार काली मेला निवासी निजी शिक्षक सुनील गोस्वामी शाम में जामाडोबा से ट्यूशन पढ़ाकर अपनी स्कूटी से घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बैंकर चौक पर बाइक खड़ी कर उन्हें रोका और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गोस्वामी के पास से 1500 रुपये नकद, एक स्मार्ट मोबाइल तथा स्कूटी की चाबी छीन ली. इस दौरान साइकिल से आ रहे दूसरे व्यक्ति मो शमसुद्दीन को भी निशाना बनाया. अपराधियों ने शमसुद्दीन से तीन सौ रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित शिक्षक गोस्वामी ने भौंरा ओपी में लिखित शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है. जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है