धनबाद : दुष्कर्म के विरोध में दिया धरना

धनबाद : देश में हो रहे दुष्कर्म की घटनाआें के विरोध में सदा-ए-हक वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला आैर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. सोसाइटी के सदस्य भूली आजाद नगर से बाइक जुलूस लेकर धरनास्थल पहुंचे. मौके पर कांग्रेस के धनबाद नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने कहा कि आज देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:15 AM
धनबाद : देश में हो रहे दुष्कर्म की घटनाआें के विरोध में सदा-ए-हक वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला आैर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.
सोसाइटी के सदस्य भूली आजाद नगर से बाइक जुलूस लेकर धरनास्थल पहुंचे. मौके पर कांग्रेस के धनबाद नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने कहा कि आज देश में हर जगह दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में सरकार को दुष्कर्म के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए. अध्यक्षता कर रहे मो. नौशाद ने कहा कि सिर्फ कठुआ-उन्नाव में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
फिर भी आरोपियों को सजा नहीं हो रही है. कार्यक्रम में मो. एजाज, हारुण कुरैशी, पारो खान, मुर्तजा खान, इजाज अली, शहजाद अंसारी, जमीर खान, जाहिद अंसारी, अंजारुल हक, मेराज अंसारी, वसीम अंसारी, मो. अकबर, इमतियाज अंसारी, इमरान खान, सदाब खान, सलीम अंसारी, शमशाद आलम, डबलू, शमीम, मो. अनवर, तमीर, मंसूर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.