सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल

राजगंज : थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में पत्नी के आंखों के सामने पति की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार गिरिडीह के एजीबाद निवासी मो सरदूल अंसारी (24) पत्नी रूही खातून (20) को लेकर बाइक से बरवाअड्डा चिकित्सक के यहां जा रहा था. खरनी मोड़ के समीप आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 6:37 AM

राजगंज : थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में पत्नी के आंखों के सामने पति की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार गिरिडीह के एजीबाद निवासी मो सरदूल अंसारी (24) पत्नी रूही खातून (20) को लेकर बाइक से बरवाअड्डा चिकित्सक के यहां जा रहा था. खरनी मोड़ के समीप आगे जा रहे ट्रैक्टर के चालक की गलती से मो सरदूल दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया. इससे बाइक सीधे ट्रैक्टर में जा घुसी. ट्रैक्टर की बाॅडी से सरदूल सिर टकरा कर बुरी तरह फट गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी रूही जख्मी हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रूही को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हेलमेट रहता तो बच सकती थी जान : सरदूल हेलमेट नहीं पहन था. यदि वह हेलमेट पहना रहता तो उसकी जान बच जाती.
काॅलेज छात्रा घायल : शनिवार को हीरक रोड पर धावाचिता के पास एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर वाहन के धक्का से डिग्री काॅलेज की छात्रा अनिता कुमारी जख्मी हो गयी. अनिता को धक्का मारने के बाद कार उसे लगभग 40-50 फुट तक घसीट कर ले गयी.