CRIME : जोगता थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

धनबाद/बोकारो : जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में गुरुवार को दिन-दहाड़े तीन लोगोंने एक युवक की गोली मारकरहत्या कर दी. हमलावर बाईक पर सवार होकर आये.तीनों ने चेहरा ढंक रखा था. इन लोगों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलायी.जिस युवक को निशाना बनाया गया, वह टाटा सिजुआ6 नंबर बस्ती का रहने वाले राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 2:58 PM

धनबाद/बोकारो : जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में गुरुवार को दिन-दहाड़े तीन लोगोंने एक युवक की गोली मारकरहत्या कर दी. हमलावर बाईक पर सवार होकर आये.तीनों ने चेहरा ढंक रखा था. इन लोगों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलायी.जिस युवक को निशाना बनाया गया, वह टाटा सिजुआ6 नंबर बस्ती का रहने वाले राजेश महतो है.

BlackMoney पर वार : झारखंड, बंगाल के एक दर्जन ठिकानों पर छापा, 275 लोगों की टीम कर रही है छापामारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुंह ढंककर तीन लोग एक बाईक से आये थे. भेलाटांड़ में तीनों ने राजेश महतो को गोली मार दी. पल्सर सवार होकर आये तीनों युवक राजेश को गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गये.

जख्मी हालत में राजेश महतो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गोली राजेश के दाहिने पैर में लगी, जो दूसरी ओर से निकल गयी.

वर्ष 2018 में भी छुट्टियां ही छुट्टियां, 16 लंबे वीकेंड, अभी से कर लें ट्रिप की प्लानिंग

बोकारो अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. बोकारो में वह केबल कनेक्शन के साथ-साथ पीएफ व बैंक से लोन दिलाने का काम भी करता था.