पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो तोपचांची डैम
तोपचांची: नयी दिल्ली में बुधवार को संसदीय प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने झारखंड एवं अपने संसदीय क्षेत्र के लिए पर्यटन एवं उड्डयन से संबंधित कई प्रस्ताव रखे. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अल्फॉस कनन्नथानम के समक्ष सांसद श्री पांडेय ने तोपचांची झील, मैथन डैम, बोकारो जिले […]
तोपचांची: नयी दिल्ली में बुधवार को संसदीय प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने झारखंड एवं अपने संसदीय क्षेत्र के लिए पर्यटन एवं उड्डयन से संबंधित कई प्रस्ताव रखे. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अल्फॉस कनन्नथानम के समक्ष सांसद श्री पांडेय ने तोपचांची झील, मैथन डैम, बोकारो जिले के जारंगडीह स्थित बनासो धाम, कसमार की सेवाती घाटी, तेनुघाट डैम, रामगढ़ के रजरप्पा (मां छिन्नमस्तिके धाम), गिरिडीह जिले के बाबा दुःखहरण धाम आदि स्थलों को पर्यटन एवं पिकनिक के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग की. साथ ही इन्हें पर्यटन सर्किट से जोड़ने का आग्रह भी किया.
श्री पांडेय ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के समक्ष विश्व प्रसिद्ध जैनियों के तीर्थस्थल पार्श्र्वनाथ शिखर जी में हेलीकॉप्टर एवं रोपवे सेवा शुरू करने तथा पारसनाथ से मधुबन-गिरिडीह को रेल लाइन, जो कि 1996 से बन रही है, को पूरा करने का आग्रह किया. विशेषकर उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों के मुख्यालय में हेलिपैड निर्माण करने, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो हवाई अड्डों को विकसित करने तथा नेशनल हाइवे-2 के नजदीक गोविंदपुर के आसपास नया हवाई अड्डा निर्माण की मांग रखी.
