पति ने मोबाइल छीना तो पत्नी ने लगा ली फांसी

धनबाद : जोड़ापोखर थाना के समीप रहनेवाले वीर बहादुर सिन्हा की पत्नी खुशबू सिन्हा (24) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वीर बहादुर धनबाद कोर्ट में वेंडर हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनके पिता राजेंद्र सिन्हा का मोबाइल जोड़ापोखर में कहीं खो गया था. सुबह मोबाइल का पता लगाने जोड़ापोखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:57 AM

धनबाद : जोड़ापोखर थाना के समीप रहनेवाले वीर बहादुर सिन्हा की पत्नी खुशबू सिन्हा (24) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वीर बहादुर धनबाद कोर्ट में वेंडर हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनके पिता राजेंद्र सिन्हा का मोबाइल जोड़ापोखर में कहीं खो गया था. सुबह मोबाइल का पता लगाने जोड़ापोखर गये थे. लगभग दस बजे घर लौटे, तब तक नाश्ता तैयार नहीं हुआ था.

खुशबू मोबाइल पर किसी से बात करते हुए खाना बना रही थी. उनको कोर्ट जाने में विलंब हो रहा था. नाश्ता नहीं बनाने के बारे में खुशबू से पूछा, तो कहासुनी हो गयी. उसने खुशबू का मोबाइल ले लिया और कोर्ट चला आया. दोपहर दो बजे पता चला कि खुशबू ने फांसी लगा ली है. घर जाकर उसे पीएमसीएच ले गये. 24 अप्रैल, 2017 को खुशबू व वीर बहादुर की शादी हुई थी. घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गयी है. उसका मायका कुल्टी (प. बंगाल) के केंदुआ बाजार में है.

ससुरालवालों ने दामाद को पीटा, लगाया हत्या का आरोप : खुशबू की मौत की सूचना पर शाम में मायके वाले पीएमसीएच पहुंचे. मायके वालों ने दामाद वीर बहादुर व ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. गुस्साये परिजन ने दामाद को पीट दिया. मायके वालों ने बताया कि मंगलवार को खुशबू से बात हुई थी. वह ठीक थी. दुर्गापूजा में कुछ दिन रहकर यहां आयी थी. सबकुछ ठीक था, तो अचानक मौत कैसे हो गयी?