नैतिक मतदान के संदेश को प्रसारित करें : डीसी

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कैंपस एंबेसडरों से नैतिक मतदान के लिए जागरूकता अभियान चुनाव तक जारी रखने की अपील की है. शुक्रवार को समाहरणालय में मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप की एक बैठक में डीसी ने कहा कि सभी कैंपस एंबेसडर को अलग से आइ कार्ड दिया जायेगा.... नैतिक मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:46 AM

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कैंपस एंबेसडरों से नैतिक मतदान के लिए जागरूकता अभियान चुनाव तक जारी रखने की अपील की है. शुक्रवार को समाहरणालय में मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप की एक बैठक में डीसी ने कहा कि सभी कैंपस एंबेसडर को अलग से आइ कार्ड दिया जायेगा.

नैतिक मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसको ले कर कई स्कूल, कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कदम है.

उन्होंने छात्रों से इस कार्यक्रम में इनोवेशन के साथ-साथ संरचनात्मक प्रतिभा का उपयोग करें. यदि किसी मतदाता को अपने नाम खोजने में परेशानी हो रही हो तो उन्हें निर्वाचन आयोग की वेबसाइट एवं अनुमंडल कार्यालय में चल रहे वोटर फेलिसिटेशन सेंटर के बारे में जानकारी दें. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने स्वीप कार्यक्रम की रचनात्मकता को रेखांकित करते हुए युवाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका की सराहना की. इसे और तेज करने की अपील की. बैठक में डीएसइ बांके बिहारी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस सहित कई अधिकारी मौजूद थे.