बोकारो भू-धंसानः रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम तलाश रही है यशोदा देवी का शव

बेरमो : गांधी नगर थाना क्षेत्र के बेरमो रेलवे स्‍टेशन के समीप बी एण्ड के प्रक्षेत्र के बालुगढा खदान के पास गोफ में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. एक महिला का शव तो मिल गया लेकिन आज दूसरे दिन भी रांची से गयी एनडीआरएफ की टीम साबो देवी को खोजने में लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 11:47 AM

बेरमो : गांधी नगर थाना क्षेत्र के बेरमो रेलवे स्‍टेशन के समीप बी एण्ड के प्रक्षेत्र के बालुगढा खदान के पास गोफ में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. एक महिला का शव तो मिल गया लेकिन आज दूसरे दिन भी रांची से गयी एनडीआरएफ की टीम साबो देवी को खोजने में लगी है. सीसीएल के इस खदान से कोयला खनन का काम बंद हो चुका था और खुदाई के बाद बने गड्ढे को छाई से भर दिया गया था. भराव के बाद कई जगहों पर गोफ बन गया.

इस दुर्घटना के बाद मृतक यशोदा देवी का शव निकाल लिया गया था. जबकि दूसरी महिला की तलाश अभी भी जारी है. मृतकों की पहचान सातो यादव की मां 65 वर्षीय यशोदा देवी और उन्‍हीं की पत्‍नी 35 वर्षीय साबो देवी के रूप में हुई है. दोनों सास बहु घास काटने घटना स्‍थल पर गयी थीं.

इसी दौरान दोनों गोफ में गिर गयीं और मिट्टी के नीचे दब गयीं. उनके साथ गयी तीसरी महिला ने घटना की सुचना ग्रामीणों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने वहां आकर यशोदा देवी का शव बाहर निकाल लिया है. जबकि साबो देवी की अभी भी तलाश की जा रही है.