0-राजनीतिक दबाव के कारण आधी रात तक केस दर्ज नहीं, पुलिस परेशान

0-राजनीतिक दबाव के कारण आधी रात तक केस दर्ज नहीं, पुलिस परेशानधनबाद. जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई और गौतम दशौंधी के बीच मारपीट में दोनों तरफ से धनबाद थाना में शिकायत की गयी है. आधी रात तक धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. बताया जाता है कि मामले में राजनीतिक दबाव है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:00 AM

0-राजनीतिक दबाव के कारण आधी रात तक केस दर्ज नहीं, पुलिस परेशानधनबाद. जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई और गौतम दशौंधी के बीच मारपीट में दोनों तरफ से धनबाद थाना में शिकायत की गयी है. आधी रात तक धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. बताया जाता है कि मामले में राजनीतिक दबाव है. पुलिस असमंजस में है. वरीय अफसरों ने पुलिस को वेट एंड वाच करने को कहा है. जिप अध्यक्ष ने अपने आवेदन में गौतम और उसके भाई प्रकाश और अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और छिनतई का आरोप लगाया है. कहा है कि कालूबथान क्षेत्र में पोषण सखी के चयन में अनियमितता बरती जा रही है. डीसी से वह शिकायत करने आये थे. शिकायत करने के बाद वह डीसी ऑफिस से नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान गौतम और प्रकाश ने उन पर हमला कर दिया. दोनों भाइयों ने उनके सहयोगी अनिल मोदी और अंगरक्षक सुजीत कुमार साह के साथ भी मारपीट की. उन लोगों ने मिलकर दस हजार रुपये छीन लिये. दोनों ने उनका चालीस हजार रुपये का मोबाइल फोन भी पटक कर तोड़ दिया. गौतम दशौंधी ने भी जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत की है. गौतम का कहना है कि वह उपायुक्त कार्यालय के समीप से गुजर रहे थे तो भीड़ होने के कारण वह वहां पर रूक गये. उन्होंने देखा की रोबिन गोरांई आत्मदाह की कोशिश कर रहे थे. उन्हें जब वह समझाने गये तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की.