लुधियाना, कालका एक्स. समेत कई ट्रेनें रहीं रद्द

धनबाद. राम रहीम को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाने के बाद हरियाणा- पंजाब में हिंसक घटना बढ़ गयी. इसे देखते हुए लुधियाना, कालका सहित कई ट्रेनें सोमवार को भी रद्द कर दी गयी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन रद्द करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया और चौथे दिन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:05 AM
धनबाद. राम रहीम को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाने के बाद हरियाणा- पंजाब में हिंसक घटना बढ़ गयी. इसे देखते हुए लुधियाना, कालका सहित कई ट्रेनें सोमवार को भी रद्द कर दी गयी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन रद्द करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया और चौथे दिन भी ट्रेन रद्द करने का सिलसिला जारी रहा.

ट्रेन पकड़ने के लिए सैकड़ों यात्री स्टेशन पहुंच चुके थे. ट्रेन रद्द की सूचना के बाद टिकट वापस कराने के लिए काउंटर में लंबी कतार लग गयी. यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर खोला गया था. इसके अलावा टिकट वापसी पर वापसी शुल्क नहीं काटा गया.

यह ट्रेन रहीं रद्द : 13308 लुधियाना एक्सप्रेस फिरोजपुर से रद्द, 13307 लुधियाना एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन से रद्द, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मू से रद्द, 12312 कालका एक्सप्रेस कालका से रद्द जबकि इसके साथ ही 03301-02 धनबाद आसनसोल पैसेंजर ट्रेन भी रद्द