थाना से ऑटो ले भागा चालक, पकड़ाया

धनबाद: धनबाद थाना परिसर में जब्त ऑटो बुधवार को उसका ड्राइवर चुपके से लेकर भाग गया. थोड़ी देर बाद जांच के दौरान एक सिपाही ने पाया कि (जेएच 10 ए एस 7691) ऑटो नहीं है. उसने तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. ऑटो वाले की तलाश शुरू की गयी. बेकारबांध के पास ऑटो वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 7:50 AM
धनबाद: धनबाद थाना परिसर में जब्त ऑटो बुधवार को उसका ड्राइवर चुपके से लेकर भाग गया. थोड़ी देर बाद जांच के दौरान एक सिपाही ने पाया कि (जेएच 10 ए एस 7691) ऑटो नहीं है. उसने तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. ऑटो वाले की तलाश शुरू की गयी. बेकारबांध के पास ऑटो वाला मिल गया. सिपाही ने उसे पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया.

ऑटो भी ले आया गया. विदित हो कि पुटकी निवासी ड्राइवर अजय कुमार का ऑटो मंगलवार को यातायात थाना ने कागजात नहीं होने के कारण पकड़ा था. चालक ने इसकी सूचना बुधवार को ऑटो मालिक को दी.

मालिक ने चालक को यह कह कर थाना भेजा कि वह गाड़ी के कागजात लेकर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि चालक अजय कुमार शराब के नशे में था. बुधवार की दोपहर वह बिना चाबी के धीरे से ऑटो बाहर निकाल लाया और उसे किसी तरह चालू कर ऑटो लेकर भाग गया. पुलिस ने ऑटो चालक अजय कुमार को हिरासत में रखा है.