अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करें: आइजी

धनबाद: आइजी मुख्यालय सह बोकारो जोन के आइजी मुरारीलाल मीणा ने कहा है कि क्राइम व क्रिमिनल पर त्वरित कार्रवाई करें. सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें, ऐसे लोगों के खिलाफ सीसीए व जिला बदर की अनुशंसा करें. आइजी श्री मीणा गुरुवार को धनबाद पुलिस ऑफिस में देर शाम तक बैठक कर जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:21 AM
धनबाद: आइजी मुख्यालय सह बोकारो जोन के आइजी मुरारीलाल मीणा ने कहा है कि क्राइम व क्रिमिनल पर त्वरित कार्रवाई करें. सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें, ऐसे लोगों के खिलाफ सीसीए व जिला बदर की अनुशंसा करें. आइजी श्री मीणा गुरुवार को धनबाद पुलिस ऑफिस में देर शाम तक बैठक कर जिले के अपराध व विधि-व्यवस्था की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि कहीं भी विधि-व्यवस्था की समस्या हो, तत्काल ठोस कार्रवाई करें. पुलिस अफसर समन्वय बनाकर काम करें. निर्धारित मापदंड के अनुसार समय-समय पर थानों का निरीक्षण करें. अनुशासन का सख्ती से अनुपालन करें.

अपराध रोकने व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आइजी ने कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को कहा. बैठक में डीआइजी प्रभात कुमार, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी नवल शर्मा, वाहमन टूटी, अशोक कुमार तिर्की, रामचंद्र राम, प्रमोद केसरी मौजूद थे.