डाकघर के उपभोक्ताओं को मिल रहे एटीएम कार्ड

धनबाद : डाक विभाग के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. विभाग अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करा रहा है. पहले चरण में इसकी शुरुआत धनबाद परिमंडल के धनबाद-बोकारो प्रधान डाकघर सहित जिले के सात उप डाकघरों से की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा उप डाकघरों को एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:15 AM
धनबाद : डाक विभाग के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. विभाग अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करा रहा है. पहले चरण में इसकी शुरुआत धनबाद परिमंडल के धनबाद-बोकारो प्रधान डाकघर सहित जिले के सात उप डाकघरों से की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा उप डाकघरों को एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध करा दिया गया है. बैंकों की तरह अब डाक विभाग के खाताधारी भी देश में कहीं से और किसी भी एटीएम से रुपये की निकासी कर सकेंगे.
इन उप डाकघरों में मिल रहा एटीएम कार्ड : डाक विभाग ने पहले चरण में धनबाद प्रधान डाकघर के बाद आइएसएम उप डाकघर, मैथन, कतरास, सिंदरी, जेलगोड़ा, झरिया, सिंफर व मनइटांड़ उप डाकघर में एटीएम उपलब्ध करा दिया है. इन डाकघरों में जिन ग्राहकों का खाता है वह आवेदन कर एटीएम ले सकते हैं. जल्द ही अन्य उप डाकघरों के ग्राहकों को भी एटीएम उपलब्ध कराया जायेगा.
धनबाद-बोकारो प्रधान डाक घर सहित जिले के सात सब पोस्टऑफिस में एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. संबंधित डाकघर के ग्राहक आवेदन कर एटीएम कार्ड ले सकते हैं. वहीं 76 उप डाकघरों के ग्राहकों को भी जल्द एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
एन सरकार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक (प्रधान डाकघर)