Deoghar news : नंदन पहाड़ मंगल तालाब में डूबकर युवक की मौत

नंदन पहाड़ के समीप मंगल तालाब में छठ के संध्या अर्घ्य के दौरान बरमसिया मुहल्ला निवासी एक 39 वर्षीय युवक डूब गया और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोर की मदद से उसके शव को निकाला गया.

By ASHISH KUNDAN | October 28, 2025 8:04 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप मंगल तालाब में छठ के संध्या अर्घ्य के दौरान बरमसिया मुहल्ला निवासी एक 39 वर्षीय युवक डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ रवि कुमार सहित नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ टीम को बुलाने के लिए बातचीत की गयी. लेकिन रात को रेस्क्यू नहीं कर पाने का हवाला देकर ऑपरेशन चलाने से मना कर दिया गया. इसके बाद लोकल गोताखोर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार रात करीब 10:15 बजे मृतक का शव तालाब से खोजकर बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान विशाल महथा (39वर्ष) के रूप में की गयी, जो नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले का रहनेवाला था. पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता छबेली महथा उर्फ संतोष महथा ने कहा है कि 27 अक्तूबर की शाम चार बजे के आसपास विशाल बरमसिया नंदन पहाड़ जाने वाले रास्ते में स्थित मंगल तालाब में अर्ध्य देने के लिये गया था. उसी दौरान वह तालाब में नहाने उतर गया. तालाब में नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. कहा है कि देर शाम होने पर जब उसका बेटा विशाल वापस नहीं लौटा तो घर के सदस्य उसे खोजने निकले. खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसका बेटा नहाने के दौरान तालाब में डूब गया है. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे तालाब के अंदर से निकाला गया, फिर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां जांच करने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है