सारवां: डकाय में धूमधाम से हुई दुबे बाबा की वार्षिक पूजा

दुबे बाबा की पूजा करके परिवार की रक्षा की कामना

By LILANAND JHA | August 11, 2025 8:22 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बिषहरण देव के रूप में प्रख्यात डकाय स्थित बाबा दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजा का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया. दरअसल, अहले सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा जो देर शाम तक चला. मंदिर से पूरब की ओर 1 किलोमीटर और पश्चिम की ओर 1 किलोमीटर मनीगढ़ी मोड़ तक वाहनों का तांता लगा रहा.इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा पर जनेऊ, गंगा जल आदि अर्पित कर परिवार की रक्षा की कामना की. वहीं, भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. बीडीओ रजनीश कुमार अंचल अधिकारी राजेश साहा, थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह के साथ जवान व एसडीओ की ओर से प्रति नियुक्त सरकारी कर्मी व्यवस्था संचालन को लेकर जुटे रहे. साथ ही मेला क्षेत्र के साथ श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी द्वारा लगातार चिह्नित बिंदुओं पर जांच की जाती रही और दिशा-निर्देश देते रहे. मेले में तारामाची-काठघोड़वा के अलावा विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा में लोगों ने अपने परिजनों के साथ जम कर लुत्फ उठाया. वहीं, पूजा व्यवस्था में समिति अध्यक्ष युगल किशोर राय की देख-रेख में वॉलंटियर जुटे रहे. ग्रामीणों की माने तो हर साल की अपेक्षा इस साल काफी संख्या में श्रद्धालु बिहार, बंगाल, गिरिडीह, दुमका, देवघर, मधुपुर, पालोजोरी, जामताड़ा, सोनारायठाढ़ी से पहुंचे. वहीं, भक्तों ने मंदिर के बगल अवस्थित तालाब से दंड देकर बाबा से मन्नतें मांगी. हाइलार्ट्स: सारवां के डकाय में दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है