Deoghar news : नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर बीडीओ से मिलने पहुंची महिलाएं, सौंपा ज्ञापन

प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने जलमीनार से शुद्ध पेयजल नियमित आपूर्ति को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव को ज्ञापन सौंपा

By BALRAM | January 8, 2026 8:41 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने जलमीनार से शुद्ध पेयजल नियमित आपूर्ति को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि शुद्ध पेयजल के अभाव में पानी लाने के दूर जाना पड़ता है, जिससे हम महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. करौं के आचार्य टोला, मंडल टोला, मोदी टोला, बनिया टोला, सिंह टोला व बाउरी टोला समेत दर्जनों महिलाओं ने कहा कि उन सभी को पेयजल के लिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता है. उन्हें घर का काम छोड़कर पहले पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. क्योंकि अधिकांश महिलाओं के पति काम करने के लिए राज्य से बाहर गये हुए है. कहा कि जहां एक ओर सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा करती है. वहीं हमें पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. पेयजल के लिए गांव में जलमीनार बनायी गयी है. लेकिन उनमें नियमित पानी नहीं आता है. एक बाल्टी पानी के लिए जल से नल के लिए बनाये गये पोस्ट में घंटों इंतजार करना पड़ता है. तब जाकर एक बाल्टी पानी मिलता है. वहीं बीडीओ ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर शिमुली आचार्य, चम्पा सिंह, रूपा चटर्जी, जबा आचार्य, दोलन नन्दन, ब्यूटी आचार्य, यायना मिश्र, सोनाली मिश्रा, मिट्ठू मिश्रा, वाणी दवी, पिंकी सिंह, वीणा आचार्य के अलावे दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है