Deoghar news : रिकवरी एजेंट से मारपीट का वीडियो वायरल, नशे में धुत युवक पर आरोप, थाने में शिकायत

सारवां के ताराजोरो गांव में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मामले में एजेंट ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

By LILANAND JHA | September 9, 2025 8:56 PM

सारवा. थाना क्षेत्र के ताराजोरा गांव में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के साथ नशे में धुत युवक के द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिकवरी एजेंट जान बचाओ की गुहार लगाता दिख रहा है. स्थानीय महिलाओं की ओर से उसकी जान बचाने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं मामले में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गमटरीया गांव निवासी विनय कुमार यादव ने सारवां थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित एजेंट ने कहा है कि मंगलवार को ताराजोरा गांव राशि रिकवरी को लेकर गये थे. इसी दौरान गांव के केशव मंडल ने उसेके साथ मारपीट और धक्का मुक्की करता रहा. इस दौरान ईंट पत्थर से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. उसकी मोटरसाइकिल भी छीन कर रख लीी, एजेंट ने कुछ राशि भी गायब होने की बात बतायी है . घटना क़ी सूचना पर एएसआइ किरण बास्की ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की. पुलिस के द्वारा छानबीन क़ी जा रही है. बताया कि रिकवरी एजेंट बंधन बैंक फाइनेंस कंपनी के लिए कार्य करता है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एजेंट जान बचाओ जान बचाओ क़ी गुहार लगा रहा है. वहीं दूसरी ओर एक महिला भी चिल्ला रही है कि कोई इसकी जान बचा लो.लेकिन नशे में धुत युवक किसी की बात नहीं सुनता है. घायल बंधन बैंक कर्मी को सीएचसी में इलाज के लिए उसके सहयोगियों ने पहुंचाया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने भर्ती कर उसका इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है