Deoghar News : केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने बाबा मंदिर में की पूजा

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्य और देश की खुशहाली की कामना की.

By Sanjeev Mishra | September 2, 2025 7:23 PM

संवाददाता, देवघर : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्य और देश की खुशहाली की कामना की. भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेने आये कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि बाबा मंदिर में माथा टेकने का शुभ अवसर मिला है. यह सौभाग्य महादेव की कृपा से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड की अनुपम नगरी देवघर में आकर आत्मिक शांति मिलती है. दूसरी ओर सत्संग में आये श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र के लाखों अनुयायी के भी दर्शन हुए. इस दौरान भाजपा नेता नवल किशोर राय, संजय तिवारी सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है