Deoghar news : मृतक ट्रैक्टर चालक की हुई पहचान, रहनेवाला था बिहार के नालंदा जिले का
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर देवीपुर के तिलजोरी गांव के समीप हुए सड़क हादसे में मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान हो गयी है.वह लखीसराय का रहने वाला है.
वरीय संवाददाता, देवघर . सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव के समीप शनिवार देर शाम में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी थी. मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान बिहार अंतर्गत नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी आशुबनी कुमार (26 वर्ष) पिता उमेश सिंह के रूप में हुई है. रविवार सुबह सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान उसकेरिश्तेदार भी मौके पर उपस्थित थे. पुलिस को बताया गया कि शनिवार को आशुबनी रांची के नामकुम से नयी ट्रैक्टर लेकर देवघर महिंद्रा शो-रूम ला रहे थे. उसी क्रम में तिलजोरी गांव के समीप ट्रैक्टर से चालक का संतुलन बिगड़ा और बांस के बेड़े में घुस गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से मृतक काे गंभीर हालत में इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. रविवार सुबह ट्रैक्टर शो-रूम के मैनेजर नवलेश कुमार सहित अभिषेक व अन्य ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव की पहचान की. शो-रूम मैनेजर नवलेश ने बताया कि मृतक का शव उसके गांव तक भेजवाया जायेगा. यथासंभव आर्थिक मदद दी जायेगी, साथ ही प्रावधान के अनुसार इंश्योंरेंस का लाभ भी मृतक के आश्रितों को दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
