Deoghar News : बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

दिनभर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. इनमें से 3313 भक्तों ने कूपन लेकर पूजा की.

By Sanjeev Mishra | September 2, 2025 9:15 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में मंगलवार को दिनभर कांवरियों का तांता लगा रहा. हालांकि, सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ का असर कूपन काउंटर पर भी देखने को मिला. बड़ी संख्या में कांवरियों के अलावा स्थानीय लोग भी बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित कर समृद्धि की कामना की. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही बाबा भोलेनाथ की कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारियों ने दैनिक सरदारी पूजा की. सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा की शुरुआत हुई. आम कतार से आने वाले कांवरियों को पंडित शिवराम झा चौक से बाबा मंदिर भेजने की व्यवस्था पट बंद होने तक जारी रही. वहीं कूपनधारी भक्तों को प्रशासनिक भवन के रास्ते सीधे गर्भगृह तक पहुंचाया गया. दिनभर में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. इनमें से 3313 भक्तों ने कूपन लेकर पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है