प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में स्कूलों को दिये अहर्ता पूरा करने का निर्देश

सारवां प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में हुई बैठक

By LILANAND JHA | August 20, 2025 6:39 PM

सारवां. प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एवं समग्र शिक्षा अभियान योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को एफसी यादुमणि तांती ने रखा. इस अवसर पर ज्यूरी सदस्य प्रमुख फुकनी देवी, डीआरपी पंचम प्रसाद वर्मा, निड्स के विक्की कुमार ने जनसुनवाई की. इस दौरान सारवां बालक मध्य विद्यालय की चहारदीवारी में कांटा तार नहीं रहने से असामाजिक तत्वों द्वारा प्रांगण में जमावड़ा, किचन शेड का अभाव, शौचालय की कमी व कई स्कूलों में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं, तड़ित चालक का अभाव जैसे मुख्य मुद्दे उभर कर सामने आये. इसपर ज्यूरी सदस्यों ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शीघ्र समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर एसएचजी ग्रुप के सोनी देवी, बीपीओ मनोज मंडल, बीआरपी जयकुमार, एमडीएम ऑपरेटर ललन तिवारी व विभिन्न स्कूलों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है