Deoghar news : थाना परिसर से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता ने थाना परिसर से सड़क सुरक्षा माह-2026 के आठवें दिन सेफ्टी सेटअप-डे कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया.
मधुपुर . थाना परिसर से गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह-2026 के आठवें दिन सेफ्टी सेटअप-डे कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के निर्देश पर शुरू किये गये अभियान के बारे में इंस्पेक्टर इंचार्ज ने बताया कि युवाओं व नये चालकों के यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सभी लोग सहयोग करें. सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करें. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके. यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि सड़क दुर्घटना से होने वाली क्षति की पूर्ति संभव नहीं है, साथ ही उन्होंने हेलमेट का उपयोग, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी नहीं चलाने, रैश ड्राइविंग से बचने और ओवरटेक न करने जैसे नियमों का पालन करने पर जोर दिया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर संदीप भगत व एएसआइ शशि भूषण राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
