पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत मिला प्रशिक्षण

बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार की देखरेख में आयोजन

By LILANAND JHA | August 20, 2025 7:27 PM

सारवां. प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार की देखरेख में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी द्वारा शिविर में उपस्थित सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा और पोषण एक साथ किस तरह उपलब्ध कराया जाये. इसके तहत बच्चों को शिक्षा और पोषण दोनों दिया जा सके को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, बच्चों में कुपोषण के प्रबंध के नियम, व्यक्तिगत स्वच्छता, आहार दिशा-निर्देश और विकास की निगरानी आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण लेने वालों में प्रणय सिंह के साथ प्रमिला यादव, विभा कुमारी, गीता कुमारी सिंह, बीपी कुमारी, सुमित्रा वर्मा, माधुरी देवी, रिंकू देवी, प्रियंका कुमारी, पुष्पा दास, कुमारी रेनू, प्रमिला देवी, गुड़िया कुमारी, पूनम कुमारी, कांति देवी, ममता बेगम, किरण कुमारी, सीमा देवी, मीना कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है