Deoghar News : जमशेदपुर पुलिस ने शातिर बदमाश माशूक मनीष को देवघर से दबोचा
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में शातिर बदमाश माशूक मनीष को देवघर से धर दबोचा.
वरीय संवाददाता, देवघर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में शातिर बदमाश माशूक मनीष को देवघर से धर दबोचा. जमशेदपुर के टकलू लोहार हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में वांछित माशूक मनीष बीते 20 दिनों से देवघर के बिलासी इलाके के एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ था. साथ ही जमशेदपुर के टॉप-3 मोस्ट वांटेड में एक है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माशूक मनीष देवघर नगर थाना क्षेत्र के बिलासी इलाके में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर रविवार देर रात गोविंदपुर थाने की टीम देवघर पहुंची. स्थानीय नगर थाना पुलिस की मदद से बिलासी के एक अपार्टमेंट में छापेमारी की गयी और माशूक मनीष को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, वह छाया नगर निवासी टकलू लोहार समेत अन्य हत्याकांडों में मुख्य आरोपित है. इन दोनों मामलों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने मनीष को सोमवार को देवघर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया. इसके बाद शाम में उसे जमशेदपुर ले जाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीष कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान नगर थाना की मदद से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. इस दौरान पूछताछ के बाद दो को छोड़ दिया गया, जबकि माशूक को मुख्य रूप से पकड़ा गया. नगर थाना की ओर से इस पूरी कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो माशूक मनीष मूल रूप से जमशेदपुर के मानगो इलाके का निवासी है. मानगो चौक पर अजीत मंडल के साथ हुए गैंगवार के मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. देवघर में इतने दिनों तक मनीष के छिपे रहने और किसी को भनक नहीं लगने पर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, जमशेदपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर उसकी सराहना की जा रही है. हाइलाइट्स – टकलू लोहार हत्याकांड में फरार था मनीष -जमशेदपुर पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना, छिपकर रह रहा है देवघर के बिलासी मुहल्ले के एक अपार्टमेंट में -देर रात अपार्टमेंट में छापेमारी कर पकड़ा गया, ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर ले गयी पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
