Deoghar News : सीबीआइ निदेशक ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया सीबीआइ निदेशक प्रवीण सूद अपनी पत्नी के साथ सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी.
संवाददाता, देवघर : देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया सीबीआइ निदेशक प्रवीण सूद अपनी पत्नी के साथ सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. बाबा मंदिर पहुंचने पर निदेशक को सुरक्षा घेरे में सबसे पहले उन्हें प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां वैदिक पंडितों ने गौरी-गणेश पूजन कराया. इसके बाद बाबा झा द्वारा संकल्प दिलाया गया और सुरक्षा घेरे में उन्हें बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. गर्भगृह में निदेशक सूद ने बाबा बैद्यनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर परिसर में श्राइन बोर्ड की ओर से एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने निदेशक को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. पूजा-अर्चना के पश्चात निदेशक सूद धनबाद के लिए रवाना हो गये. इस दौरान बाबा मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
