घर में घुसकर सामान तोड़फोड़ का लगाया आरोप

सारठ थाना क्षेत्र के झगराही गांव का मामला

By RAMAKANT MISHRA | April 20, 2025 10:49 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के झगराही गांव के युवक ने घर में घुसकर दुर्व्यवहार व मारपीट का मामला दर्ज कराया. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित रंजन कुमार मंडल ने साला अनिल मंडल, साडू रामकिसून मंडल, कमलेश मंडल पर घर में घुसकर गाली-गलौज व सामान तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रविवार को वे घर में नहीं थे. उनके सुसराल जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र देवलबाड़ी है. साला अनिल मंडल, साडू रामकिशुन मंडल व कमलेश मंडल समेत अन्य छह सात लोग घर पर आये और गाली-गलौज व तोड़-फोड़ करने लगे. कहा कि मां द्वारा विरुद्ध करने पर उनके साथ मारपीट व जेवरात छिनतई की गयी. उन्होंने कहा कि दांपत्य जीवन में सुलह-समझौते के लिए देवघर कुटुंब न्यायालय में मामला चल रहा है. न्यायालय द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद उनकी पत्नी की विदाई नहीं की जा रही है. इधर पुलिस मिली शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है