Deoghar news : साइबर ठगी गिरोह का खुलासा : एमपी पुलिस ने देवघर से दबोचे तीन आरोपित

7.5 लाख की साइबर ठगी मामले में एमपी पुलिस देवघर पहुंची हुई है. एमपी पुलिस ने सारठ पुलिस के सहयोग से सारवां के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी कर तीन आरोपितों को पकड़ा है.

By ASHISH KUNDAN | December 5, 2025 8:45 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दर्ज 7.5 लाख रुपये की साइबर ठगी कांड में कार्रवाई करते हुए एमपी पुलिस की विशेष टीम देवघर पहुंची. सारठ पुलिस की सहयोग से टीम ने सीमावर्ती सारवां थाना क्षेत्र के नवाडीह तेलरिया और सीमाटांड़ गांव में संयुक्त छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से एक लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवकों में नवाडीह तेलरिया के पिंटू रवानी, बोलबम रवानी और सीमाटांड़ के राज रोशन रवानी शामिल हैं.

बताया गया कि एमपी पुलिस ने कोतवाली मंदसौर थाना कांड संख्या 655/25 दिनांक 01.12.2025 के तहत साइबर फ्राड में इनकी तलाश शुरू की थी. तकनीकी जांच में इनके लोकेशन देवघर जिले में मिलने पर पुलिस टीम ने स्थानीय थाना की मदद लेकर छापेमारी की और तीनों को पकड़ लिया. हालांकि, इस संबंध में एमपी पुलिस के अधिकारी और देवघर पुलिस प्रशासन कुछ भी बताने से बचते रहे. लेकिन सूत्र बताते हैं कि आरोपितों के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. गिरफ्तारी के बाद एमपी पुलिस ने इन्हें मध्य प्रदेश ले जाने के लिए अदालत में ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी है. कोर्ट की स्वीकृति मिलते ही तीनों आरोपितों को मंदसौर ले जाया जायेगा. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच इस सफलता को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. लगातार शिकायतों और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों तक पहुंच बनायी और त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तारी की है.

हाइलाइट्स

॰संयुक्त छापेमारी में तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार॰आरोपितों के पास से एक लाख रुपये व चार मोबाइल जब्त

॰कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी, जल्द ले जाये जायेंगे मंदसौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है