साइबर फ्राॅड व ऑनलाइन हिंसा को रोकने के बताये गये उपाय

मारगोमुंडा प्रखंड के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजन

By BALRAM | December 5, 2025 9:10 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मारगोमुंडा में इब्तिदा नेटवर्क व स्वयं सेवी संस्था आश्रय की ओर से विद्यालय के छात्रों के बीच साइबर व ऑनलाइन हिंसा की रोकथाम जानकारी दी गयी. इस अवसर पर आश्रय के दीपा कुमारी ने स्कूली छात्रों को बताया गया कि मोबाइल से फायदा और नुकसान दोनों है. बताया कि अधिकांश लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग साइबर का शिकार हो रहे हैं. बताया गया कि आये दिन अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि खाते से पैसे की निकासी साइबर चोरों के द्वारा किया गया. कभी-कभी तो यह भी सुनने को मिलता है कि फेसबुक, ट्विटर पर अश्लील वीडियो बनाकर भेज देते हैं. इस तरह के मैसेज से बचने की आवश्यकता है. मौके पर वार्डन पार्वती मरांडी, भारती कुमारी, आदर्शों कुमार यादव, मुजम्मिल हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है