महिलाओं ने सीखी सप्तशक्ति जागृत करने की महत्ता

मधुपुर के महेंद्र मुनि विद्यालय में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | December 5, 2025 8:44 PM

मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शुक्रवार को सप्तशक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया जाता है कि पूरे प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को याद दिलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रचना ने की. कार्यक्रम की प्रस्तावना पुष्पा कुमारी ने रखी और बताया कि सप्तशक्ति हर माता में विद्यमान है. अगर माताएं इन शक्तियों का प्रयोग करें तो सब कुछ संभव हो सकेगा. लता कुमारी ने भारत के विकास में महिलाओं के योगदान विषय पर अपने विचार रखें. मुख्य वक्ता और सप्तशक्ति संगम की प्रांतीय सह संयोजक किरण राय ने कहा कि माताएं अपने आप में संपूर्ण होती है. इस संपूर्णता को अपने संतानों में भरना है. माताएं पिता से अधिक संवेदनशील और संतानों के नजदीक रहती है. इसलिए अगर वह प्रयास करती है तो निश्चित रूप से संतान के सर्वांगीण विकास में सहयोग प्राप्त होता है. इस अवसर पर विशिष्ट माता आरती तिवारी को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. आरती तिवारी ने बताया कि घर में ठीक-ठाक से देखभाल होने के कारण ही उनकी संतानें सफल रही और आज एक अच्छा जीवन जी रहे हैं. कार्यक्रम में मंच का संचालन सोनम कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन वंदना कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की संयोजिका स्वीटी मिश्रा, किरण कुमारी,अंकिता कुमारी, मेघा पाठक की भूमिका सराहनीय रही. हाइलार्ट्स : महेंद्र मुनि विद्यालय में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है