बीइइओ ने आधार कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण

करौं के प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में संचालित हुआ आधार कार्ड सेंटर

By BALRAM | December 5, 2025 8:48 PM

करौं. प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में संचालित आधार कार्ड सेंटर का शुक्रवार को बीइइओ विनोद कुमार तिवारी व बीपीओ संदीप कुमार मोदी ने निरीक्षण किया. इस क्रम में केंद्र में भारी खामियां पायी गयी. इस दौरान देखा गया कि छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की जगह पर बाहरी लोगों का आधार कार्ड बनाया जा रहा. जिनमें मारगोमुंडा, जामताड़ा, करमाटांड़ व सारठ आदि जगहों के लोगों का गलत ढंग से आधार बनाया जा रहा था. इसको लेकर पदाधिकारी द्वारा आधार बनाने का रजिस्टर मांगा गया तो व्यापक खामियां मिली और नियमित रजिस्टर में दर्ज करने वाले नाम का रजिस्टर गायब मिला. इसी आलोक में बीइइओ व बीपीओ द्वारा आधार सेंटर से आधार बनाने का किट समेत अन्य सामान प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है