सोनारायठाढ़ी : सिंचाई स्रोत गणना के लिए 36 प्रगणकों की नियुक्ति

सोनारायठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई बैठक

By LAXMAN CHOUDHARY | December 5, 2025 9:17 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नीलम कुमारी व लघु सिचाई योजना के पर्यवेक्षक दिलीप कुमार भारती ने पंचायत के कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रशिक्षक मनीष कुमार ने पंचायत कर्मियों को क्षेत्र में सिंचाई स्रोत की गणना की जानकारी दी, जिसमें सरकारी तालाब, निजी तालाब, सिंचाई कूप, चैक डेम, गड़िया समेत अन्य सिंचाई स्रोत व उसकी वर्तमान स्थिति को आगामी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन रिपोर्ट करने की जानकारी दी गयी. साथ ही मौजूद सिंचाई स्रोत से कितनी भूमि की सिंचाई होती है और वर्तमान में उसकी स्थिति क्या है, इसकी गणना के बारे में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए 36 प्रगणक को नियुक्त किया गया है. मौके पर बीडीओ नीलम कुमारी, पर्यवेक्षक दिलीप कुमार भारती, प्रशिक्षक मनीष कुमार, भू-राजस्व कर्मचारी मोहम्मद अशीन, पंचायत सचिव भूषण मंडल, मृत्युंजय कुमार राय, ममता कुमारी, प्रिया स्वेता, मोहम्मद युसूफ समेत पंचायत कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है