profilePicture

कोयला लोडिंग में सिस्टम का हो पालन: विधायक रणधीर सिंह

देवघर के चितरा कोयलाकर्मियों की समस्याओं को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप द्वार पर गेट मीटिंग की. कर्मियों ने लंबित प्रोन्नति, आइआर, ओटी व संडे लागू नहीं किये जाने के मुद्दे रखे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 6:20 AM
कोयला लोडिंग में सिस्टम का हो पालन: विधायक रणधीर सिंह

देवघर : चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन में आयी कमियों और अव्यवस्था को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कोलियरी स्थित गिरजा लोडिंग प्वाइंट में लोडिंग क्लर्क, कोयला व्यवसायियों व अड़खा लीडरों के साथ बैठक की और समस्याओं से अवगत हुए. कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद व अभिकर्ता राम सुभग चौधरी से इस पर चर्चा करते हुए समाधान की बात कही. विधायक ने कहा कि रोड सेल के तहत कोयला लोडिंग के लिए ट्रकों का कोल डंप में प्रवेश क्यू सिस्टम के तहत ही होना चाहिए. कोलियरी अधिकारियों को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है. कोयला ऑफर के अनुसार, कोल डंप में पर्याप्त कोयले की व्यवस्था रहे. उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में फेस नहीं रहने के कारण ज्यादा कोयला उत्पादन नहीं हो रहा है, जिससे काम के अभाव में मजदूर लौट जा रहे हैं. विधायक ने जीएम व अभिकर्ता के साथ खदान का निरीक्षण भी किया और अधिक उत्पादन पर जोर दिया.

देवघर एम्स में भीषण आग I Deoghar I AIIMS
कोलकर्मियों को हक दिलाने के लिए होगा आंदोलन

देवघर के चितरा कोयलाकर्मियों की समस्याओं को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप द्वार पर गेट मीटिंग की. कर्मियों ने लंबित प्रोन्नति, आइआर, ओटी व संडे लागू नहीं किये जाने के मुद्दे रखे. विधायक ने कहा कि, जब कोलियरी प्रबंधन से लंबित प्रोन्नति की मांग की जाती है तो हेडक्वार्टर का हवाला दिया जाता है. हेडक्वार्टर के अधिकारी बजट का रोना रोते हैं. आठ दिसंबर को कोलियरी प्रबंधन के साथ बैठक कर मुद्दे को उठाया जायेगा. अगर, प्रबंधन इनकी मांगें पूरा नहीं करता है तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर यूनियन नेता महेंद्र प्रसाद राणा, संतोष महतो, सुकुमार मंडल, हरिकिशोर कोल, मोहन सिंह, राजकुमार मेश्राम, चंद्रशेखर भोक्ता, नवल भोक्ता, बलराम भोक्ता, पवन कुमार भोक्ता, दीपक चंद्र आदि थे.

Also Read: देवघर : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Next Article

Exit mobile version