Deoghar News : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत रविवार को अपने परिवार के साथ देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अपरेश सिंह, झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण मिश्र, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने उनका स्वागत किया.
संवाददाता, देवघर : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत रविवार को अपने परिवार के साथ देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अपरेश सिंह, झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण मिश्र, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने उनका स्वागत किया. इसके बाद न्यायाधीश सूर्यकांत बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प कराया गया. इसके बाद द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया तथा देश और समाज के लिए मंगलकामना की. पूजा के उपरांत जिला प्रशासन की ओर से डीसी ने न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद, देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार सहित कई वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. हाइलाइट्स देवघर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
