पालोजोरी : 15 स्कूलों में एसएमसी का हुआ पुनर्गठन

एसएमसी का पुनर्गठन के लिए बीआरसी से प्रतिनियुक्त की गयी पर्यवेक्षकों की टीम

By UDAY KANT SINGH | May 19, 2025 10:39 PM

पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पालोजोरी के 15 स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन हुआ. ये सभी स्कूल बैजनाथपुर संकुल के संबद्ध हैं. एसएमसी का पुनर्गठन कार्य को आमसभा के माध्यम से अभिभावकों की सर्वसम्मति व वोटिंग की प्रक्रिया के तहत किया गया. सागरजोर मध्य विद्यालय में एसएमसी के पुनर्गठन के लिए मनोज कुमार तिवारी सीआरपी को पर्यवेक्षक बनाया गया था. यहां शिक्षक सुशील मुर्मू के अलावा पंचायत के मुखिया शोएब अंसारी की उपस्थिति में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से हफरुद्दीन अंसारी को अध्यक्ष, रजीया बेगम को उपाध्यक्ष, वहीं यूपीएस गोबराबांध में अध्यक्ष के रूप में मुख्तार अंसारी संयोजिका के रूप में मनीषा मुर्मू, खेरवा में अध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार मुर्मू व संयोजिका के रूप में निमोती सोरेन, यूपीएस गोंदलीडंगाल में अध्यक्ष के रूप में सुनील पंडित व संयोजिका के रूप में मंजुला देवी, यूपीएस कैराबनी में अध्यक्ष के रूप में कयूम अंसारी व संयोजिका के रूप में जहिरन बीबी, शिमला में अध्यक्ष के रूप में तुलसी देवी व संयोजिका के रूप में मरजीना बीबी, पिंडरा में अध्यक्ष के रूप में परितोष महतो व संयोजिका के रूप में शांति कुमारी दे का चयन किया गया. इसके अलावा महुआडाबर पंचायत के पीएस खरडंगाल में एसएमसी के अध्यक्ष के रूप में जमशेद अंसारी और संयोजिका के रूप में संजीदा बीबी का चयन किया गया. मौके पर पंचायत की मुखिया मुनु चौड़े, वार्ड सदस्य सालेहा खातून, ग्राम प्रधान जहांगीर मियां सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. ——- एसएमसी का पुनर्गठन के लिए बीआरसी से प्रतिनियुक्त की गयी पर्यवेक्षकों की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है