Deoghar news : शिव पुराण कथा के स्थल का जायजा लेने कोठिया मैदान पहुंचे एसपी
जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया मैदान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय शिव पुराण कथा को लेकर एसपी ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
वरीय संवाददाता, देवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित कोठिया मैदान में आयोजित होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सात दिवसीय शिव पुराण कथा को लेकर एसपी सौरभ अपनी पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. कथा स्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक जानकारी ली और पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिये. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्लानिंग के तहत तैयारी शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो, साथ ही कथा स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों के निर्धारित पड़ाव पर पार्किंग कराने की तैयारी रखने को कहा गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कई जगहों पर रूट को डायवर्ट करने की जरुरत हो, तो उसकी भी तैयारी रखने को कहा गया. जानकारी हो कि कथा को लेकर कोठिया मैदान में तीन लाख वर्गफीट क्षेत्र में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल परिसर में भोजनालय, विश्रामालय, शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि लाखों भक्तों के आगमन को देखते हुए सभी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. तीन जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी है, जिनमें सरसा मैदान, भलुआ मैदान और आईएसबीटी परिसर शामिल हैं. कथा आयोजन के दौरान शहर भर में स्वयंसेवकों की टीम सक्रिय रहेगी, जो श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी. प्रमुख स्थानों पर संकेतक लगाये जायेंगे, ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को कथा स्थल तक पहुंचने में आसानी हो. एसपी के साथ निरीक्षण में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर सह यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार व यातायात थाना प्रभारी एसआई संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
