deoghar news : बुलेट सवार की दबंगई, एसआइ के साथ मारपीट कर वाहन का शीशा तोड़ा

बिहार में कार्यरत महिला पुलिस अवर निरीक्षक व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने और उसकी स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ने के मामले में देवघर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By ASHISH KUNDAN | April 18, 2025 9:24 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बिहार में कार्यरत महिला पुलिस अवर निरीक्षक व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने और उसकी स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ने के मामले में देवघर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में महिला दारोगा मौसम का कहना है कि वह दो माह के छोटे बच्चे व परिजनों के साथ पूजा करने बाबा मंदिर आयी थी. पूजा करने के बाद परिवार के सभी सदस्य स्कॉर्पियो वाहन से वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में शिवगंगा के समीप एसबीआइ एटीएम के पास उनलोगों की गाड़ी जाम में फंस गयी. उसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार एक व्यक्ति वहां पहुंचकर गाली-गलौज कर गाड़ी की चाबी छीन ली. विरोध करने पर महिला दारोगा का बाल पकड़कर बाहर खिंचने लगा. उस समय उसके गोद में दो माह का बच्चा भी था. बाद में बुलेट वाले का मोटे कद का साथी आया और दारोगा के पति व भाई के साथ भी मारपीट की. महिला दारोगा काे नीचे गिरा दिया. गाड़ी के पीछे का शीशा भी तोड़ दिया. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर बचाया. जाते-जाते बुलेट वाले व्यक्ति ने गाड़ी सहित जलाकर मार देने की धमकी भी दी. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस बुलेट वाले व उसके साथी की पहचान करने के प्रयास में जुटी है. हाइलाइट्स शिवगंगा के पास हुई घटना -बुलेट सवार अज्ञात व्यक्ति व उसके साथी को बनाया गया है आरोपित -बिहार की पीड़ित एसआइ ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला बुलेट वाले व उसके साथी की पहचान करने में जुटी पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है