Traffic Alert: श्रावणी मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हर रविवार-सोमवार इन रूटों पर वाहनों की नो एंट्री

Traffic Alert: राजकीय श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और रविवार-सोमवार को मेले में उमड़ने वाले भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. विभिन्न रूटों पर हर रविवार सुबह 11 बजे से और सोमवार की रात 12 बजे तक भारी वाहनों आ आवागमन बाधित रहेगा.

By Dipali Kumari | July 11, 2025 9:17 AM

Traffic Alert: देवघर में लगने वाले राजकीय श्रावणी मेले का कल 10 जुलाई को भव्य शुभारंभ हुआ. आज सावन के शुरुआत के साथ ही देवघर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ने लगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और रविवार-सोमवार को मेले में उमड़ने वाले भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. विभिन्न रूटों पर हर रविवार सुबह 11 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.

इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री

  • दुमका की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन मोहनपुर थानांतर्गत घोरमारा टीओपी-3 तीरनगर के पीछे रोकी जायेगी. इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग बायें सारवां होते हुए निकल सकेंगे.
  • गिरीडीह की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन देवीपुर थानांतर्गत चौधरीडीह टीओपी-11 के पास रोकी जायेगी.
  • चकाई/जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन जसीडीह थानांतर्गत मानिकपुर मोड से 100 मीटर पीछे रोकी जायेगी.
  • भागलपुर /गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन मोहनपुर थानांतर्गत भगवानपुर मोड़ के पास रोकी जायेगी.
  • सारवां/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन कुंडा थानांतर्गत कर्णकोल मोड़ से 100 मीटर पीछे रोकी जायेगी.
  • सुलतानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन दर्दमारा बॉर्डर से 100 मीटर पीछे ही रुकेंगे.
  • मधुपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन कुंडा थाना के एयरपोर्ट मोड़ के पास रोके जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

Cabinet Meeting: आज झारखंड कैबिनेट की बैठक, 1 अगस्त से शुरू हो सकता है मॉनसून सत्र

देवघर एम्स में बड़ा हादसा, पांच मंजिला भवन से गिरा एमबीबीएस का छात्र, स्थिति गंभीर

झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 20 जिलों को मानसून देगा राहत