Shravani Mela: पहली सोमवारी पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाबा धाम, देखिए PHOTOS
Shravani Mela: आज श्रावण माह की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. प्रातः 04:12 बजे से जलार्पण शुरू हो गया है. कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. पहली सोमवारी पर लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे हैं.
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेले में आज श्रावण माह की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. आज प्रातः 04:12 बजे मंदिर का पट खुला है. मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार आज चमारीडीह पुल तक पहुंची.
कांवरियों की कतार 8 किलोमीटर पार
इधर जलार्पण शुरू होते शिव भक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. कांवरियों की कतार लगभग 8 किलोमीटर पार हो चुकी है. पहली सोमवारी पर लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, के अलावा राज्य सरकार की ओर से भेजे गए दो अतिरिक्त एसपी दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी की मॉनिटरिंग में श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं. बोल बम और जय शिव की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाह्य अर्घा भी लगाया गया है. यहां से भी अर्घा के माध्यम से सीधा बाबा पर जलार्पण हो रहा है.
डाक बम को भी नहीं मिल रही विशेष सुविधा
मालूम हो इस बार श्रावणी मेला में किसी भी व्यक्ति को भी किसी प्रकार काकोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है. डाक बम को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्हें भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही जलार्पण करना पड़ रहा है.
