Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़

Shravani Mela 2025: श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए शिवभक्तों की कतार लगी है. कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला लगा है. बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लोगों की भीड़ पहुंच गयी है. सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलार्पण करने का अनुमान है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

By Mithilesh Jha | July 21, 2025 6:04 AM

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी आज है. सोमवार को कामिका एकादशी होने की वजह से दिन शुभ माना गया है. रविवार सुबह से ही देवघर आने वाले कांवरियों का फ्लो बढ़ गया है. दूसरी सोमवारी पर देवघर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. देवघर से 30 किलोमीटर दूर कटोरिया तक कांवरिया पथ पर एक जैसी भीड़ है. कांवरिया पथ पर खचाखच भरा है. आस्था का अद्भुत प्रवाह देखने को मिल रहा है.

रविवार शाम तक देवघर में उमड़ा कांवरियों का सैलाब

रविवार शाम तक देवघर कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देवघर शहर में भी मेला क्षेत्र में सभी जगह श्रद्धालुओं की भीड़ है. देवघर के धर्मशाला व होटलों में भी कमरे बुक हैं. शाम से ही कांवरियों को जिला प्रशासन द्वारा कतारबद्ध कराया जा रहा है. कांवरिया रूट लाइन में कांवरियों की कतार 12 किलोमीटर तक बढ़ने की संभावना है.

रविवार शाम से ही अलर्ट है प्रशासन

कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन रविवार शाम से ही अलर्ट है. रविवार शाम पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार देवघर पहुंचे. इसके बाद बाइक पर सवार होकर कांवरिया पथ का जायजा लिया.

Shravani mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़ 2

डीसी ने कांवरियों के बढ़ते फ्लो का लिया जायजा

वहीं, देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकाड़ा ने कांवरिया पथ में कांवरियों के बढ़ते फ्लो का जायजा लिया. उसी के अनुसार भीड़ नियंत्रण करने की रणनीति में लग गये. डीसी ने सिंघवा से नेहरू पार्क तक रविवार रात से ही कतार में लगने वाले श्रद्धालुओं को रुटलाइन में बनाये गये होल्डिंग प्वाइंट्स में सारी सुविधा रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. विशेष तौर पर पेयजल, शौचालय व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था पर्याप्त रखने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भीड़ नियंत्रण के अधिकारियों को दिये टिप्स

सोमवार को समयबद्ध सुगम जलार्पण कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण करने के टिप्स दिये गये हैं. कांवरियों की कतार व्यवस्थित तरीके से मंदिर तक पहुंचाने की तैयारी की गयी है. पूर्व की भांति सोमवारी को शीघ्रदर्शनम् व डाक बम की सुविधा बंद कर दी गयी है. सोमवारी को पल-पल भीड़ का आकलन करने के लिए हेड काउंटिंग मशीन नजर बनाये रखने को कहा गया है.

प्रशासनिक शिविरों में भजन संध्या कार्यक्रम

कांवरिया पथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग से प्रशासनिक शिविरों में भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है. श्रद्धालुओं से कांवरिया पथ में विश्राम करने की भी अपील की जायेगी. सुल्तानगंज से गाड़ियों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इस कारण देवघर से लेकर कटोरिया तक रोड जाम हो गया है.

हर चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने की तैयारी की है. हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. नो इंट्री जोन बनाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

झरिया में 5940 करोड़ रुपए से होगा 1.4 लाख से अधिक परिवारों का पुनर्वास, योजना तैयार

लातेहार के स्कूल में यौन शोषण मामले में सरकार पर भाजपा का हमला, कहा- अफसर करेंगे कोर्ट का काम?

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23-24 जुलाई के लिए जारी किया Red Alert