शिविर में 50 महिलाओं को मिला सिलाई का प्रशिक्षण
मधुपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में शहरी क्षेत्र में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत हैंड होल्डिंग स्पोर्ट के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.
मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को शहरी क्षेत्र में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत हैंड होल्डिंग स्पोर्ट के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में शहरी क्षेत्र की 50 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि एक माह तक प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट दिया जायेगा. सर्टिफिकेट के साथ रोजगार से जोड़ने का कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार की ओर बढ़ सके. साथ ही विभिन्न बैंकों से सहयोग प्राप्त कर ऋण भी मुहैया कराया जायेगा, ताकि वह अपना खुद का व्यापार शुरू कर सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम सारथी सोसाइटी गिरिडीह के सहयोग संचालित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में ब्यूटीशियन का भी मुफ्त प्रशिक्षण आरंभ किया जाना है. शहरी क्षेत्र की गरीब महिलाएं जो 18 से 28 वर्ष की है और 10 वीं पास हो, वह दीनदयाल जन आजीविका योजना कार्यालय मधुपुर नगर परिषद आकर अपना आवेदन दे सकती हैं. मौके पर सारथी सोसायटी के सचिव अमित जायसवाल, प्रशिक्षक रीना गुप्ता, अफसरी खातुन, सूरज कुमार आदि मौजूद थे. ——————- शहरी क्षेत्र की गरीब महिलाएं दीनदयाल जन आजीविका योजना कार्यालय में करें आवेदन महिलाओं को हैंड होल्डिंग स्पोर्ट को लेकर सिलाई प्रशिक्षण आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
