Deoghar news : शरद मेला सह शोभा यात्रा की तैयारी, केसरवानी वैश्य सभा ने कार्यक्रमों की तय कीं तिथियां
बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा की ओर से शरद मेला सह शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर केसरवानी आश्रम में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गयी.
संवाददाता, देवघर . बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा की ओर से शरद मेला सह शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर केसरवानी आश्रम में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने की. इसमें वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा, जिला सभा, गरीबनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे. सभा के संचालक लोकनाथ केशरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं राजकुमार केशरी सहित अन्य सदस्यों ने भी आयोजन को भव्य बनाने पर विचार रखे. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम की तिथियां तय की गयीं. इसमें जनवरी में केसरवानी आश्रम में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित होगी.10 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा केसरवानी आश्रम से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए केसरवानी अतिथि भवन, झाेंसागढ़ी तक जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बुजुर्ग शामिल होंगे. वहीं 12 जनवरी वायरे गार्डन में शरद मेला सह केसरवानी मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैश्य सभा, तरुण सभा व महिला सभा के सदस्य सक्रिय रूप से जुट गये हैं. बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. मौके पर गजेंद्र केशरी, मदन केशरी, विजय केशरी, मनीष केशरी, अनिल केशरी, विक्रम केशरी, गौरीशंकर केशरी, संजय केशरी, रूपेश केशरी, रवि केशरी, सोनू केशरी, प्रशांत केशरी, नीतू केशरी, श्वेता केशरी, अनूप केशरी, अरुण केशरी, अजीत केशरी, ज्योति केशरी, रितेश केशरी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
