Deoghar news : ट्रेन हादसे के बाद सोमवार को भी कई ट्रेनें रहीं रद्द
जसीडीह–झाझा स्टेशन के बीच टेलवा ब्रिज के पास मालवाहक ट्रेन के बेपटरी होने के 48 घंटे बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू नहीं हो पाया है. कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित भी हुआ है.
प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह–झाझा स्टेशन के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के टेलवा ब्रिज के पास शनिवार देर रात को हुई मालवाहक ट्रेन के बेपटरी होने से 48 घंटे से रेल परिचालन प्रभावित हो गया है. सोमवार को भी ट्रेन हादसे के कारण अप व डाउन लाइन की कई ट्रेनें रद्द रहीं. जबकि दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. इससे जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही मार्ग बदल कर अपने गंतव्य तक जा रहे. जबकि कई यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं.
यह ट्रेनें रही रद्द
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
63298 झाझा-देवघर मेमू पैसेंजर, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63209 झाझा-पटना मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, 63573 जसीडीह-किउल मेमू, 63157-58 जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू ट्रेन रद्द रहा.कई ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस धनबाद-गया, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस गया, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद-गया, 12273 दूरंतो एक्सप्रेस धनबाद-गया,13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस धनबाद-गया-किउल, 12352 राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस पटना-गया-धनबाद, 13006 पंजाब मेल किउल-बर्धमान, 12334 विभूति एक्सप्रेस गया-धनबाद,18106 जयनगर-राउलकेला
किउल गया-धनबाद,13020 बाघ एक्सप्रेस भागलपुर-रामपुरहांट-बर्धमान, 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया-धनबाद, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस धनबाद-गया, 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस सीतारामपुर-पटना, 18183 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को गया-पटना के रास्ते, 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद-गया के रास्ते, 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस आसनसोल-धनबाद-गया, 12369 कुंभ एक्सप्रेस धनबाद-गया, 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस जसीडीह-बांका-भागलपुर-किउल, 13105 सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस जसीडीह-बांका-भागलपुर-किउल, 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस गया-कोडरमा-मधुपुर, 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस मधुपुर-कोडरमा के रास्ते चलाया गया.ट्रेनों की दूरी हुई कम
63509-10 वर्धमान-झाझा-वर्धमान मेमू पैसेंजर जसीडीह व 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू को झाझा स्टेशन तक ही चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
