मुखिया ने की शराब दुकान हटाने की मांग
पालोजोरी की भुरकुंडी पंचायत का मामला
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की भुरकुंडी की मुखिया सुनीता मुर्मू ने देवघर डीसी को पत्र लिखकर पंचायत के नवाडीह में संचालित कंपोजिट शराब दुकान को हटवाने की मांग की है. मुखिया ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि संचालक के द्वारा अवैध रूप से शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है. इस दुकान का अनुज्ञप्ति संख्या 056-सीओएम-डीईओ 25-26 वित्तीय वर्ष 25-26 है. यह शराब दुकान पालोजोरी गांव के नाम से आवंटित है. लेकिन संचालक द्वारा इसका संचालन भुरकुंडी पंचायत के नवाडीह गांव में किया जा रहा है. इस जगह पर शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में शांति भंग होने, सामाजिक व्यवस्था बिगड़ने के साथ-साथ अपराध वृद्धि व महिलाओं एवं स्कूली बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. ऐसे में सामाजिक शांति को ध्यान में रखते हुए भुरकुंडी पंचायत के नवाडीह में संचालित शराब दुकान को बंद कराया जाये. इसकी प्रतिलिपि एसपी देवघर व झारखंड के मुख्य सचिव को भी भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
