Deoghar News : डीडीसी ने योजनाओं का किया निरीक्षण, त्रुटियों पर जतायी नाराजगी

डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मोहनपुर प्रखंड के कटवन में योजनाओं का निरीक्षण किया. त्रुटियों पर नाराजगी जताते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को तत्काल निराकरण का निर्देश दिया.

By Shrawan | December 29, 2025 7:39 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : डीडीसी पीयूष सिन्हा ने सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के कटवन स्थित पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं का एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो लाभुक योजनाओं को पूर्ण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किया जाये. योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में पायी गयी त्रुटियों पर नाराजगी जताते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को तत्काल निराकरण का निर्देश दिया गया और ससमय व पारदर्शिता के साथ कार्य करने की हिदायत दी गयी. पंचायत निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने गरीब व असहाय लाभुकों के बीच कंबल का वितरण भी किया. साथ ही मनरेगा की पुरानी योजनाओं, विशेषकर वित्तीय वर्ष 2022-23 से पूर्व की अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने को कहा. निरीक्षण के दौरान बीडीओ संतोष कुमार चौधरी सहित प्रखंडकर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है