खलिहान में लगी आग, हजारों का धान जलकर राख

मारगोमुंडा के लहरजोरी बंगाली टोला में हुई घटना

By BALRAM | December 29, 2025 7:24 PM

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी बंगाली टोला पहरीडीह निवासी सहदेव दत्ता के खलिहान में सोमवार को अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया. आग की चपेट में आकर खलिहान में रखे हजारों रुपये का धान जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक खलिहान में रखा सारा धान जल चुका था. आग बुझाने के दौरान कई ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गये, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. घटना के बाद पीड़ित सहदेव दत्ता ने प्रशासन एवं सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है