वर्ष 2025 में अनुमंडलीय अस्पताल में रिकॉड 73208 रोगियों का ओपीडी में हुआ इलाज

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धी

By BALRAM | December 29, 2025 8:15 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज, जांच व दवा उपलब्ध का असर अब दिखने लगा है. साल 2025 में अब तक अस्पताल में ओपीडी के द्वारा 73208 रोगियों का इलाज हुआ है. जो एक नया रिकॉड बनाया है. बताया जाता है कि इनमें 43 हजार 381 पुरुष व 29 हजार 827 महिला रोगी शामिल है. इसके अलावा 776 महिलाओं का अस्पताल में बंध्याकरण भी किया गया है. वहीं, 5 हजार 886 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी है. साथ ही 3 हजार 521 जरूरतमंद रोगियों को एक्स-रे किया गया है. जबकि अस्पताल के एमटीसी केंद्र के माध्यम से 146 कुपोषित बच्चों का इलाज किया गया है. वहीं, पूरे साल में 5 हजार 516 लोगों का एचआईवी जांच भी की गयी है. इसमें तीन पॉजिटीव मरीज पाये गये है. इसके अलावा 291 कुष्ठ मरीजों का भी इलाज किया गया. जबकि 27 हजार 546 लोगों के नेत्र जांच की गयी. इनमें विभिन्न स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से 1774 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया गया और 309 को नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया. वहीं, 8289 का एसडीएच व पीएचसी जांच की गयी. इनमें 196 टीबी का मरीज पाया गया. 106 मरीज स्वथ्य होकर घर जा चुके हैं. जबकि 90 मरीज इलाजरत है. बताया जाता है कि पूरे साल में 582 नवजात को एनबीएसयू वार्ड में रखकर इलाज की सुविधा दिया गया. साथ ही 746 मरीजों को साल भर में कुत्ते काटने के कारण रैबीज सुई लगाया गया. इसके अलावा सैकड़ों मरीजों को ब्लड स्टोरेज बैंक से खून दिया गया. साथ ही अस्पताल में उपलब्ध दवा वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है