Deoghar News : दो दिनों में मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल

दो दिनों के दौरान अलग-अलग जगह हुए मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद संबंधित परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By ASHISH KUNDAN | March 16, 2025 9:14 PM

देवघर. दो दिनों के दौरान अलग-अलग जगह हुए मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद संबंधित परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर थाना क्षेत्र के निजबगरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में हलधर यादव गंभीर घायल हो गये. घटना में फरसे से मारकर उसका सिर फाड़ने का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने हलधर को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन संजय यादव ने बताया कि वह घर से बाइक लेकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी सामने से फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना की जानकारी मोहनपुर थाने को दे दी गयी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन बरियारबांधी मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घायल तूफानी राउत ने बताया कि होली के दिन झगड़ा हुआ था. घटना की शिकायत देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर आकर पूछताछ की थी. इसी को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ लड़कों ने घर में घुसकर मारपीट की व एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पाकर गांव वाले वहां पहुंचे, तो मारपीट करने वाले घटनास्थल से फरार हो गये. एक अन्य घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोघा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो समधी के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक घायल हो गया. घटना के बाद गुलीपाथर निवासी मो रियासत इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. रियासत ने बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए घोघा गया हुआ था. वहीं किसी बात को लेकर समधी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की. मामले की शिकायत उसने मोहनपुर थाने में देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है